कोयम्बटूर । जिले के गिरवी और ज्वेलरी व्यापारियों को संगठित करने के लिए तमिलनाडु व्यापारी संगठन के अध्यक्ष तेजाराम सीरवी की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक शहर स्थित श्री आईं माता मंदिर में मंगलवार सुबह दस बजे आयोजित की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि के रुप में तमिलनाडु व्यापारी संगठन के प्रदेशअध्यक्ष वेल्लयन तथा कोयम्बटूर जिला संगठन के अध्यक्ष मणिकाम्यम शामिल हुए। मणिकाम्यम ने उपस्थित गिरवी व्यापारियों की समस्या पर प्रकाश डाला और कहा कि यदि हम संगठित रहेंगे तो हम सब एक रह सकते हैं और प्रशासन के दबाव से भी बच सकते हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों से संगठन का सदस्य बनने का आह्वान किया। तेजाराम सीरवी ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस संगठन से व्यापारियों में एक जोश व उत्साह आया है और यदि हम संगठित रहेंगे तो ही हम सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सभी व्यापारियों को अपनी अपनी दुकान पर सीसी टीवी कैमरा लगाने की तथा हर ग्राहक से परिचय पत्र लेकर ही व्यापार करने की सलाह दी।
इस मौके पर कोयम्बटूर शहर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जोराराम सीरवी को जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।