स्टालिन को अन्नाद्रमुक भाजपा में गुप्त गठबंधन का शक

स्टालिन को अन्नाद्रमुक भाजपा में गुप्त गठबंधन का शक

चेन्नई। द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को इस बात की शंका जाहिर की कि राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कोई गुप्त गठबंधन हो चुका है क्योंकि यह दोनों ही पार्टियां राज्य सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आ़डे हाथों लेने वाले कमल हासन की आलोचना कर रही हैं। अपने एक दूसरे ट्वीट में द्रमुक नेता ने राज्य के मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीसामी की बेंगलूर के परप्पना अग्रहारा जेल में हो रही घटनाओं के बारे में चुप्पी साधने के लिए आलोचना की। बेंगलूरु की परप्पना अग्रहारा जेल में ही अन्नाद्रमुक की अंतरिम महासचिव वीके शशिकला को फरवरी महीने से रखा गया है। शशिकला ने कथित तौर पर जेल के अधिकारियों को रिश्वत दी है और वहां पर उन्हें अति विशिष्ट लोगों की तरह सुविधाएं मिल रही हैं।स्टालिन ने कहा है कि मुख्यमंत्री पलानीसामी ने शशिकला द्वारा जेल के अधिकारियों को रिश्वत देने के बारे में कुछ भी क्यों नहीं बोला है? तमिलनाडु के नेताओं के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद भी सोमवार को स्टालिन के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट आया जिसमें उन्होंेने लिखा कि प्रधानमंत्री को तमिलनाडु के भ्रष्ट नेताओं के साथ मिलने का समय है लेकिन उन्हें दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए वक्त नहीं है। स्टालिन ने कहा कि राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार की ओर से भी राज्य के किसानों के प्रति कोई जिम्मेदारी पूर्ण रवैया नहीं दिखाया जा रहा है।द्रमुक नेता सोमवार को ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहे और उन्होंने चेन्नई में पीने के पानी के संकट के बारे में भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपने विचार प्रकट किए। स्टालिन ने कहा कि चेन्नई में हर दिन बीतने के साथ पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री ने आंध्रप्रदेश सरकार से चेन्नई के लिए कृष्णा नदी से १२ टीएमसी पानी देने के बारे में बातचीत नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार को राजधानी चेन्नई में पानी की कमी को गंभीरता से लेना चाहिए और इस संकट का समाधान करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat