चेन्नई, 24 जुलाई बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि धनुष के साथ काम करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा। काजोल फिल्म ‘वैलेयिल्ला पट्टाथारी-2′ यानी ‘वीआईपी-2′ से करीब दो दशक बाद तमिल फिल्म उद्योग में वापसी कर रही हैं। काजोल का कहना है कि फिल्म में उनका और धनुष दोनों का ही दमदार किरदार है। तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म वीआईपी (2014) के सीक्वल में काजोल वसुंधरा नाम की एक तेज-तर्रार महिला उद्यमी के रूप में नजर आएंगी। काजोल ने बताया, “वसुंधरा मानसिक रूप से एक मजबूत महिला है और रघुवन भी ऐसा ही है। दोनों बहुत दमदार किरदार हैं और जिस चीज के पक्ष में वे खड़े हैं, उसके बारे में दोनों स्पष्ट होते हैं। हम दोनों के बीच के टकराव को देखना दिलचस्प होगा।” सौंदर्य रजनीकांत निर्देशित फिल्म की पटकथा और संवाद धनुष ने लिखे हैं। काजोल ने बताया कि वह बेहतरीन कलाकार हैं और उन्होंने शानदार पटकथा तथा संवाद लिखे हैं। उनके साथ काम करके अच्छा लगा। फिल्म में उन्होंने शानदार काम किया है।
धनुष के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा : काजोल
धनुष के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा : काजोल