चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीसामी ने शुक्रवार को तंजावूर में राज्य परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गए उसमें सवार दस यात्रियों के लिए प्रति यात्री १ लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने २३ घायलों के लिए ५०-५० हजार रुपए की आर्थिक मदद सरकार की ओर से देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मरने वाले सभी १० लोगों के निधन पर शोक प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। ज्ञातव्य है कि शनिवार को राज्य परिवहन निगम की बस स्टील की छ़डें ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई थी जिसमें १० लोगों की मौत हो गई और २३ लोग घायल हो गए ।मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वह दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करके और शोक संदेश पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को समुचित उपचार दिया जाए। इसी क्रम में राज्य के नगरपालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलूमणि और परिवहन मंत्री एमआर विजय भाष्कर ने भी शनिवार को कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जाकर घायल यात्रियों से मुलाकात की।घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान एमआर विजयभाष्कर ने कहा कि सरकार की ओर से सभी घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने प्रशंसनीय कार्य किया और समय से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि वह मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण उपचार उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना के मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना के मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की