चेन्नई। मुख्यमंत्री पलानीसामी ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की मध्य कैलाश से मामल्लापुरम के बीच एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने विधानसभा मंेे कहा कि इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई और जल्द ही इसके कार्य को आगे भी बढाया जाएगा। राज्य के नगरपालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलूमणि ने सोमवार को विधानसभा में तमिलनाडु परिसीमन आयोग विधेयक-२०१७ पेश किया। यह नया विधेयक पंचायतों, पंचायत यूनियनों,जिला पंचायतों, टाउन पंचायतों, नगरपालिकाओं, नगर निगमों और वार्डों आदि की सीमा तय करने से संबंधित है। इस विधेयक के पारित नहीं होने के कारण ही राज्य में स्थानीय निकायों का चुनाव कराने में देरी हो रही थी। इस विधेयक के पेश होने पर विधानसभा की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि वह प्राथमिक चरण में ही इस विधेयक का विरोध कर चुके हैं।राज्य स्कूली शिक्षा एवं खेल कल्याण मंत्री केएस सेंगोट्टैयां ने सोमवार को विधानसभा में एशिया एथलीट सम्मेलन में २००० मीटर और ५००० मीटर में मेडल हासिल करने वाले राज्य के एथलीट जी लक्ष्मण को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य का नाम रौशन करने वाले इस खिला़डी को सरकार सम्मानित करेगी तथा उसकी मदद करेगी। इससे पूर्व राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सी विजय भाष्कर और मुख्यमंत्री इडाप्पाडी के पलानीसामी ने भी विधानसभा में जी लक्ष्मण को शुभकामनाएं दी थी। राज्य के बिजली, आबकारी और निषेध मंद्धी पी तंगमणि ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य के लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए अब बिजली बोर्ड के कार्यालय में बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली जमा कराने में लोगों की मदद करने के लिए जल्द ही एक मोबाइल एप्प लांच करेगी जिसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद लोग घर बैठे अपने मोबाइल से ही बिजली बिल का भुगतान कर सकेंंगे।विधानसभा में सोमवार को उस समय कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने प्रश्नकाल के दौरान द्रमुक के व्हीप नेता चक्रपाणी को विधानसभा में प्रश्न उठाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने कहा कि वह ऐसे किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं जो विधानसभा से बाहर घट रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो कुछ भी बाहर घटा है उसे बाहर ही रहना चाहिए और मैं इस बात का निर्णय करूंंगा कि विधानसभा में किस बात पर चर्चा होगी और किस बात पर नहीं।
मध्य कैलाश से महाब तक बनेगा एक्सप्रेस-वे
मध्य कैलाश से महाब तक बनेगा एक्सप्रेस-वे