रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को चेताया

रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को चेताया

चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने जब से अपने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं तब से उनके बारे में बयानबाजियां बढ गई हैं। इन सबमें उनके प्रशंसक भी पीछे नहीं हैं। रजनीकांत के बयान के बाद से लगातार उनके प्रशंसकों द्वारा कुछ न कुछ बयान दिया जा रहा है। अपने प्रशंसकों को रजनीकांत ने गुरुवार को संयमित रहने की सलाह दी। हाल ही में उनके कुछ प्रशंसकों ने रजनीकांत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले एक तमिल संगठन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था।गुरुवार को रजनीकांत के प्रशंसक संघ की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि अभिनेता के प्रशंसक संघ का कोई भी सदस्य ऐसा बयान नहीं दे जिससे रजनीकांत की छवि को नुकसान पहुंचता हो। ऐसी जानकारी मिली थी कि हाल ही में उनके प्रशंसक संघ के दो जिलाध्यक्षों के बीच विवाद हो गया था। इन दोनों ही जिलाध्यक्षों ने एक दूसरे पर रजनीकांत का नाम लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशंसकों के नाम जारी संदेश में कहा गया है कि अगर इस प्रकार की गतिविधि में कोई भी लिप्त पाया जाता है तो उसे प्रशंसक संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।फैन्स क्लब की ओर से जारी संदेश के अनुसार रजनीकांत ने प्रशंसक संघ के समन्वयक वीएम सुधाकर को इस बात का अधिकार दिया है कि अगर कोई प्रशंसक अवांछनीय गतिविधि में लिप्त पाया जाता है और फिर रजनीकांत की छवि को नुकसान पहुंचने वाला बयान देता है तो उसे संघ से निष्कासित कर दिया जाए। हाल ही में शहर के राघवेन्द्र कल्याण मंडपम में रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ लगातार पांच दिनों तक मुलाकात की थी और प्रशंसकों को अपने साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका भी दिया था। इस पांच दिवसीस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद सैदापेट के एक प्रशंसक ने यह शिकायत की थी रजनीकांत प्रशंसक संघ के समन्वयक वीएम सुधाकर संघ के अंदर राजनीति कर रहे हैं और कुछ प्रशंसकों को संघ से बाहर निकाल रहे हैं। गुरुवार को जो संदेश जारी किया गया है उसकी सबसे खास बात यह है कि रजनीकांत ने स्वयं उस पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि वीएम सुधाकर को संघ के किसी सदस्य की गलती पाए जाने पर उसे संघ के पदों से हटाने या आवश्यकता होने पर संघ से निष्कासित करने का अधिकार है।

About The Author: Dakshin Bharat