राष्ट्रपति दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर आज से

राष्ट्रपति दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर आज से

चेन्नई। राष्ट्रीय प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय दौरे पर २३ मई को तमिलनाडु जाएंगे। मुखर्जी २३ मई को नीलगिरि के ऊदगमंडल में लारेंस स्केल के १५९वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। वह २४ मई को दिल्ली लौटेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat