Dakshin Bharat Rashtramat

लश्कर आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तमिलनाडु में अलर्ट

लश्कर आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तमिलनाडु में अलर्ट

सांकेतिक चित्र

कोयंबटूर/भाषा। तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की घुसपैठ होने संबंधी खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खुफिया जानकारी इस ओर इशारा करती है कि श्रीलंका से समुद्री रास्ते के जरिए राज्य में लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी आए और कोयंबटूर समेत अन्य शहरों में जा चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि राज्य में हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और पूजा स्थलों समेत कई जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि आगे किसी भी संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए खासतौर पर तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने बताया कि कोयंबूटर में गहन गश्त हो रही है। शहर में और सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि घुसपैठियों की पहचान या उनकी राष्ट्रीयता के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन उनमें से एक व्यक्ति पाकिस्तान का है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture