चेन्नई/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी हमले का षड्यंत्र रच रहे तमिलनाडु आधारित एक संगठन का शनिवार को भंडाफोड़ किया। बताया गया कि एजेंसी के अधिकारियों ने इस संगठन से जुड़े तीन सदस्यों के घरों पर चेन्नई शहर और नागपट्टिनम जिले में छापे मारे।
एनआईए द्वारा दर्ज किए गए मामले के अनुसार, चेन्नई व नागपट्टिनम के रहने वाले आरोपी और अन्य ‘भारत के भीतर और बाहर रहने के दौरान आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह का गठन कर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए साजिश रच रहे थे।’
एनआईए ने कहा कि यह पता चला कि आरोपी चेन्नई निवासी सैयद मोहम्मद बुखारी, नागपट्टिनम निवासी हसन अली एवं नागपट्टिनम निवासी मोहम्मद यूसुफ़ुद्दीन हरीश मोहम्मद- और उनके सहयोगियों ने धन एकत्र किया था। बताया गया कि ये भारत में इस्लामी शासन की स्थापना के इरादे से यहां आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
इसके बाद 9 जुलाई को गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एनआईए ने शनिवार को चेन्नई शहर में सैयद बुखारी के घर व कार्यालय के अलावा नागपट्टिनम जिले में हसन अली और हरीश मोहम्मद के घरों पर भी तलाशी ली। तीनों आरोपियों से एनआईए पूछताछ कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
एनआईए अधिकारियों ने तलाशी के दौरान नौ मोबाइल, 15 सिम कार्ड, सात मेमोरी कार्ड, तीन लैपटॉप, पांच हार्ड डिस्क, छह पेन ड्राइव, दो टैबलेट और तीन सीडी/डीवीडी के अलावा मैगजीन, बैनर, नोटिस, पोस्टर और किताबें जब्त कीं।