सिंगापुर जा रहा विमान आपात स्थिति में चेन्नई हवाईअड्डे पर उतरा

सिंगापुर जा रहा विमान आपात स्थिति में चेन्नई हवाईअड्डे पर उतरा

स्कूट विमान.. सांकेतिक तस्वीर

चेन्नई/भाषा। तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहा स्कूट विमानन कंपनी का विमान ‘कार्गो से धुआं निकलने की चेतावनी’ के बाद सोमवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा।

इससे पहले यहां अधिकारियों ने बताया था कि विमान इंजन में से चिंगारी निकलने के बाद आपात स्थिति में उतरा।

स्कूट के एक प्रवक्ता ने कहा, कार्गो से धुआं निकलने संबंधी चेतावनी के बाद 20 मई, 2019 को तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही उड़ान टीआर567 का मार्ग चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एहतियातन परिवर्तित किया गया।

प्रवक्ता ने कहा, विमान स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 41 मिनट पर चेन्नई में सुरक्षित उतरा। विमान को जांच के लिए खड़ा रखा गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि नियामक की मंजूरी के बाद विमानन कंपनी यात्रियों को सिंगापुर ले जाने के लिए दिन में बाद में किसी अन्य विमान का प्रबंध करेगी। यात्रियों को शहर के होटलों में ठहराया गया है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat