आज तमिलनाडु में दस्तक देगा चक्रवाती तूफान गाज़ा, अलर्ट पर नौसेना

आज तमिलनाडु में दस्तक देगा चक्रवाती तूफान गाज़ा, अलर्ट पर नौसेना

gaza cyclone

चेन्नई। चक्रवाती तूफान ‘गाज़ा’ गुरुवार शाम या रात को तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में दस्तक दे सकता है। इस वजह से करीब 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। राज्य में कई जगह भारी बारिश की आशंका जताई गई है। यह तूफान गुरुवार को कुड्डलूर और पम्बान के बीच पहुंच सकता है। इससे पैदा होने वाले हालात के मद्देनजर नागपट्टिनम, कुड्डलूर, तंजौर, पुडुकोट्टई जैसे इलाकों में स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

इसके अलावा पुद्दुचेरी और कराईकल में भी शिक्षण संस्थान बंद हैं। गाज़ा तूफान की गंभीरता को देखते हुए नौसेना अलर्ट पर है। इससे निपटने के लिए पूर्वी नौसेना कमान ने जरूरी मदद पहुंचाने की तैयारी कर ली है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। तूफान की आशंका के बाद लोग अपने ​परिचितों का हाल पूछकर सावधान रहने की बात कह रहे हैं।

इसके अलावा केंद्रीय जल आयोग भी सतर्क है। उसने सरकार को बांधों की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है। तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की है कि वह 30,500 बचावकर्मियों को तैनात करेगी। राज्य के राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार ने बताया कि नदियों, बांधों और झीलों पर निरंतर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सरकार ने तेल विपणन कंपनियों से बात कर ईंधन का पर्याप्त भंडार रखने के लिए कहा है।

गाज़ा से पैदा होने वाली परिस्थितियों का आकलन कर भारतीय नौसेना पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही दो नौसैनिक जहाज प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार खड़े हैं। इनमें राहत सामग्री मौजूद है। साथ ही अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, रबड़ की नाव और हेलिकॉप्टर का भी इंतजाम किया गया है ताकि तूफान की परिस्थितियों में नागरिकों की रक्षा की जाए।

पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन को कहा है कि राहत सामग्री का पर्याप्त भंडार रखे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित रखने की अपील की है। प्रशासन की ओर से मीडिया को बताया गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। राहत के लिए 22 शिविर भी तैयार किए गए हैं।

ये भी पढ़िए:
– राजस्थान: भाजपा ने जारी की 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानिए कहां से कौन उम्मीदवार
– पाक को अफरीदी की नसीहत, कश्मीर से पहले अपने लोगों की करो फिक्र
– अंतरिक्ष में भारत की एक और छलांग, इसरो ने किया जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण
– नारायणमूर्ति ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- विकास और अनुशासन पर ध्यान अच्छी बात

About The Author: Dakshin Bharat