तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)/भाषा। मनीमुथारू बांध पर आने वाले पर्यटकों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली नौका सेवा शुरू की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाली नौका सेवा से जल प्रदूषण नहीं होगा और जलीय जीव भी सुरक्षित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मनीमुथारू झरने पर पर्यटकों को लाने और ले जाने के लिए इस नौका का इस्तेमाल किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि एक नौका की कीमत 58 लाख रुपए है। एक बार में इसमें 24 यात्री सवार हो सकते हैं।