चेन्नई/भाषा। सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग 2021 विधानसभा चुनाव में अपना करिश्मा दिखाएंगे और सबको आर्श्चयचकित कर देंगे।
रजनीकांत ने हाल में राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक एवं उनके समकालीन कमल हासन का हाथ थामने की इच्छा जाहिर की थी।
अभिनेता ने यहां पत्रकारों से कहा कि गठबंधन से जुड़ी बातों और ‘मुख्यमंत्री कौन बनेगा’ इस संबंध में निर्णय चुनाव के दौरान ही लिया जाएगा।
उन्होंने निर्धारित चुनाव और उनमें मुख्य भूमिका अदा करने का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा, ‘2021 में तमिलनाडु के लोग शत प्रतिशत बड़ा करिश्मा करेंगे और राजनीति में सबको चौंका देंगे।’