मोदी ने अपनी कविता ‘सागर से संवाद’ का तमिल संस्करण साझा किया

मोदी ने अपनी कविता ‘सागर से संवाद’ का तमिल संस्करण साझा किया

'ममल्लापुरम बीच' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चेन्नई/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग साथ हुए अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान लिखी कविता ‘समुद्र से संवाद’ का तमिल अनुवाद जारी किया।

मोदी ने ट्वीट में कहा कि कि वह कुछ दिन पहले मामल्लापुरम में लिखी गई कविता का तमिल अनुवाद साझा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ कविता का तमिल अनुवाद टैग किया है।

कविता का तमिल अनुवाद जारी करने से पहले भी कई मौके पर प्रधानमंत्री तमिल भाषा एवं संस्कृति की सराहना कर चुके हैं।

मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का स्वागत उन्होंने तमिलनाडु की पारंपरिक वेशभूषा में किया था। इससे पहले अमेरिका की यात्रा के दौरान उन्होंने तमिल साहित्य का जिक्र किया था।

About The Author: Dakshin Bharat