चेन्नई/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे एवं सांसद कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। कार्ति ने कहा कि उनके लक्षण हल्के हैं और वे होम क्वारंटीन में हैं।
उन्होंने उन लोगों से जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं, यह आग्रह किया कि वे कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करें।
उन्होंने ट्वीट किया, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे लक्षण हल्के हैं और चिकित्सीय सलाह के अनुसार मैं होम क्वारंटीन में हूं। मैं उन सभी लोगों से जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, आग्रह करूंगा कि चिकित्सा नियमों का पालन करें।
बता दें कि रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित पाए गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।