चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को चेन्नई के तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलकर पूर्व मुख्यमंत्रियों सीएन अन्नादुरई, एमजी रामचंद्रन और जयललिता के नाम पर कर दिए हैं।
इसके बाद, अलंदुर, सेंट्रल और सीएमबीटी मेट्रो स्टेशनों को क्रमश: अरिग्नार अन्ना अलंदुर मेट्रो, पुरात्ची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल मेट्रो और पुरात्ची थलाइवी डॉ. जे जयललिता सीएमबीटी मेट्रो कहा जाएगा।
मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि स्टेशनों का नाम बदलने का फैसला एक उच्च-स्तरीय समिति की सिफारिशों के बाद किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में ये स्टेशन प्रमुख हैं, इसलिए समिति ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर इनका नाम बदलने की सिफारिश की।
पलानीस्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और वर्तमान में स्वयं के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और उन्हें मेट्रो रेल परियोजना में लागू करने के बारे में विस्तार से बताया।