हो गई पुष्टि…अनबलगन कोरोना संक्रमित, निजी अस्पताल में भर्ती

हो गई पुष्टि…अनबलगन कोरोना संक्रमित, निजी अस्पताल में भर्ती

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री केपी अनबलगन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनकी कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट आ गई है, जिसके आधार पर उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री अनबलगन कोरोना संक्रमण का शिकार होने वाले राज्य के तीसरे विधायक हैं और वह चेन्नई कोविड-19 नियंत्रण टीम का भी हिस्सा हैं्‌। विपक्ष के नेता तथा डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन ने उच्च शिक्षा मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘मुझे पता चला कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री केपी अनबलगन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने उन्हें फोन किया तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की।’ गौरतलब है कि 5 जून को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया था कि अनबलगन को ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) तथा फील्ड सपोर्ट टीम (एफएसटी) के समन्वय तथा राहत कार्यों की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है। उन्हें दक्षिणी चेन्नई क्षेत्र में जोन 13 अड्यार, जोन 14 पेरुंगुडी तथा जोन 15 शोलिंगनल्लूर का प्रभारी बनाया गया था। अनबलगन ने 1% जून को रिपन भवन में आयोजित मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था। बैठक में मंत्री सी. विजयभास्कर, एसपी वेलुमणि, डी जयकुमार तथा आर. कामराज ने हिस्सा लिया था। यह सभी कोविड-19 नियंत्रण दल का हिस्सा हैं्‌। अनबलगन कई क्षेत्रों में स्थापित बुखार क्लीनिकों का दौरा तथा निरीक्षण कर रहे हैं्‌। उल्लेखनीय है कि चेन्नई सचिवालय कोविड-19 का एक हॉटस्पॉट बन गया है। अब तक मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय के चार कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है तथा बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सदस्य ने कोरोना से दम तोड़ दिया।

About The Author: Dakshin Bharat