चेन्नई/दक्षिण भारत। शहर के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह 9 बजे से 2 बजे के बीच बिजली की बाधित रहेगी।
विभाग ने बताया कि रखरखाव कार्य का काम पूरा होने के बाद दोपहर 2 बजे से के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी वे इस प्रकार हैंः
थिरुमुदिवक्कम क्षेत्र, थिरुमुदिवक्कम इंडस्ट्रियल इस्टेट, पझानथंडलम, एरुमाइयूर, सोमांगलम, वरधराजपुरम, पोंटहंडलाम, केलुथिपेट्टई, नंथमबक्कम, कुंदरथुर बाजार, वझुथालमपेदु और इसके आसपास के क्षेत्रों में।