तमिलनाडु को सबसे सुशासित राज्यों की सूची में स्थान दिया गया: सीएम पलानीस्वामी

तमिलनाडु को सबसे सुशासित राज्यों की सूची में स्थान दिया गया: सीएम पलानीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी। फोटो स्रोतः फेसबुक पेज।

चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को यहां कहा कि राज्य को विकसित करने की प्रतिबद्धता के साथ किए जा रहे दृढ़ प्रयासों से तमिलनाडु देश के सबसे सुशासित राज्यों में शामिल हुआ है। पलानीस्वामी ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु को भारत के सबसे सुशासित राज्यों में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे दृढ़ प्रयासों और राज्य को विकसित बनाने की प्रतिबद्धता का नतीजा है। हम आगे भी मिलकर काम करना जारी रखें और तमिलनाडु को भारत का सबसे सुशासित राज्य बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करें।’

मुख्यमंत्री ने स्थायी विकास के संदर्भ में एकीकृत सूचकांक के आधार पर सुशासन संबंधी राज्यों की रैंकिंग की खबर भी साझा की।

पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) द्वारा शुक्रवार को यहां जारी पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई)-2020 के मुताबिक सुशासन के मामले में बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष चार स्थान पर दक्षिणी राज्य- केरल (1.388 पीएआई अंक), तमिलनाडु (0.912), आंध्र प्रदेश (0.531) और कर्नाटक (0.468)- काबिज हैं।

About The Author: Dakshin Bharat