चेन्नई/दक्षिण भारत। देशभर में बड़ी तादाद में लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं। इनमें अब चेन्नई के एक दंपति का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने आयु संबंधी तकलीफों के बावजूद कोरोना का शिकस्त दे दी।
जानकारी के अनुसार, चेन्नई के टी-नगर निवासी 100 वर्षीय वैद्यनाथन और उनकी पत्नी 92 वर्षीया जनागी को राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। क्रमश: चार और पांच अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती होने के बाद परिजन को यह चिंता होने लगी थी कि अधिक आयु के कारण ये कैसे स्वस्थ होंगे।
अब दंपति कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से अपने घर आ चुके हैं। बताया गया कि वैद्यनाथन को बुखार, खांसी और सांस फूलने जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी में भी ये लक्षण थे।
डॉक्टरों ने बताया कि वैद्यनाथन को पहले दिन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। दंपति ने इस बीमारी का मजबूती से सामना किया और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखा। यही नहीं, वैद्यनाथन ने अपना जन्मदिन भी अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मनाया। संक्रमण से पूरी तरह उबरने के बाद दंपति को छुट्टी दे दी गई।