ग्रांड एनीकट नहर आधुनिकीकरण योजना के शुभारंभ के बाद कलेक्टर ने किसानों को बांटी मिठाई

ग्रांड एनीकट नहर आधुनिकीकरण योजना के शुभारंभ के बाद कलेक्टर ने किसानों को बांटी मिठाई

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोतः PixaBay

तंजावुर/दक्षिण भारत। चेन्नई से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रांड एनीकट नहर के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 2,649 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन किया जिसके बाद जिला कलेक्टर एम गोविंदा राव ने सोराक्कोट्टई में किसानों को मिठाई बांटी।

इस दौरान विधायक सीवी सेकर और एम गोविंदरासु उपस्थित थे। यह परियोजना एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित है और ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली की मुख्य नहर, शाखा नहरों और फीडर नहरों के 1,232 किलोमीटर तक नवीनीकरण का काम किया जाएगा।

परियोजना के पूरा होने के बाद सिंचाई क्षमता 45 से 61 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। योजना के लागू होने के बाद नहर की जल धारण क्षमता 4,200 क्यूसेक हो जाएगी।

वहीं इस योजना के तहत 20 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा जिसे पूरा होने में तीन साल का समय लगने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने कहा कि परियोजना के 16 पैकेजों में से तमिलनाडु सरकार और लोक निर्माण विभाग द्वारा 1,037 करोड़ की राशि के लिए पांच पैकेजों का आवंटन किया गया है।

गौरतलब है कि तंजावुर और तिरुवरूर जिलों में ग्रांड एनीकट नहर 2.27 लाख एकड़ क्षेत्र में फैले खेतों की सिंचाई करती है।

About The Author: Dakshin Bharat