तिरुपत्तूर/दक्षिण भारत। समथुवा मक्कल काची (एसएमके) नेता और अभिनेता आर सरथकुमार ने गुरुवार को कहा कि वे अपनी पार्टी कैडर के विचारों को जानने और समझने के बाद चुनाव में गठबंधन पर अंतिम फैसला लेंगे।
वानीयंबादी में एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी एक प्रभावी नेता हैं और अब तक हम और अन्नाद्रमुक गठबंधन में साथ हैं।
सरथकुमार ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के बाद वह आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर संगठन और बूथ समितियों को पुनर्जीवित करने की अपील की।
वहीं सरथकुमार की पत्नी और अभिनेत्री राधिका भी राजनीति में सक्रिय होने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि मैं अब तक टेलीविजन कार्यक्रम कर रही थी लेकिन अब धीरे-धीरे अपनी व्यस्तताओं को कम करते हुए सक्रिय रूप से राजनीति को आगे बढ़ाऊंगी।