स्टालिन की 100 दिन की योजना फ्लॉप साबित होगीः सीमन

स्टालिन की 100 दिन की योजना फ्लॉप साबित होगीः सीमन

एमके स्टालिन। फोटो स्रोतः फेसबुक पेज।

कोयंबटूर/दक्षिण भारत। नाम तमिलार काची पार्टी के प्रमुख सीमन ने कहा कि सत्ता संभालने के 100 दिनों के भीतर जनता की समस्याओं को हल करने के द्रमुक के सिर्फ आश्वासन भर से काम नहीं चलेगा।

गौरतलब है कि स्टालिन ने कहा था कि अगर द्रमुक सत्ता में वापसी करती है तो सत्ता संभालने के 100 दिनों के भीतर लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी।

सीमन ने 28 उम्मीदवारों के नाम जारी करने के बाद कहा कि वह 2021 के चुनाव में पश्चिमी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि द्रमुक के सत्ता में आने पर लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा सीमन ने कहा कि वह 50 प्रतिशत सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तमिलनाडु दौरे पर सीमन ने कहा कि वह पार्टी के बचे हुए निर्वाचन क्षेत्रों को बचाने के लिए यहां आए थे।

About The Author: Dakshin Bharat