चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु में कोरोना मामलों के मद्देनजर लगाए लॉकडाउन का विस्तार होगा या नहीं, इस पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शनिवार सुबह 11 बजे विशेषज्ञों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बीच चर्चा है कि राज्य में कुछ और ढील के साथ लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, उक्त बैठक के दौरान बसों के संचालन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, मुख्यमंत्री स्टालिन सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त पुस्तक योजना की शुरुआत करेंगे।
अन्ना शताब्दी पुस्तकालय में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कल्वी चैनल के माध्यम से प्रसारित होने वाले नए पाठ्यक्रम के वीडियो भी लॉन्च करेंगे।
चूंकि तमिलनाडु में हाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ राहत मिली है। हालांकि अभी कोरोना का संकट बना हुआ है। उधर, कारोबार को लेकर चुनौतीपूर्ण हालात भी हैं।
ऐसे में सरकार द्वारा लॉकडाउन विस्तार के साथ कुछ राहत दिए जाने की संभावना है। तमिलनाडु में जारी लॉकडाउन अवधि 21 जून को समाप्त होने वाली है।