ऑक्सीजन लीक और शॉर्ट सर्किट से एंबुलेंस में लगी आग

ऑक्सीजन लीक और शॉर्ट सर्किट से एंबुलेंस में लगी आग

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

कोयंबटूर/दक्षिण भारत। कोरोना संक्रमित एक मरीज के शनिवार को कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचने के कुछ क्षण बाद ही ऑक्सीजन सिलेंडर लीक व शॉर्ट सर्किट के कारण एंबुलेंस में आ लग गई। चूंकि मरीज पहले ही बाहर था और चालक व आसपास के लोग भी खुद को बचाने में सफल रहे, इसलिए किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं।

आग पर आधा घंटे में काबू पा लिया गया। घटना से जुड़े एक वीडियों में देखा गया कि एंबुलेंस से आग की लपटें निकल रही थीं। वहीं, दमकल और बचावकर्मी उस पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, आग तब लगी जब 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी ने रिसाव के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने की कोशिश की। हालांकि दमकल ने आग पर काबू पा लिया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन का रिसाव हुआ है। इससे पहले, 5 मई को कोयंबटूर में ऑक्सीजन रिसाव के बाद कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई थी। हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार उक्त मरीजों की मौत की वजह दूसरी बीमारियां थीं।

About The Author: Dakshin Bharat