चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन और टीकाकरण खुराक आवंटन बढ़ाया जाए।
पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे तमिलनाडु में बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है। आधिकारिक रिपोर्ट बताती है कि राज्य में प्रतिदिन लगभग 32,000 लोग संक्रमित होते हैं जो दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हालांकि राज्य सरकार ने लोगों की आवाजाही को लेकर लॉकडाउन सहित कई प्रतिबंध लागू किए हैं, लेकिन मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन समर्थित बेड और आईसीयू बेड की भारी मांग है।’
पलानीस्वामी ने कहा, ‘पूरे तमिलनाडु के अस्पतालों में भर्ती होने के लिए मरीजों की लंबी कतार भी लगी हुई है। इसलिए मैं आपसे निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार करने के लिए अनुरोध करता हूं।’
इससे अगले ट्वीट में उन्होंने जो मांग कीं, वे इस प्रकार हैं: ‘तमिलनाडु को ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जाए। राज्य को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाई जाए। इसके साथ ही तमिलनाडु को टीकाकरण खुराक का आवंटन बढ़ाया जाए।’