बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी से गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस के विशेष जांच दल ने कथित अवैध लौह अयस्क खनन और अवैध रूप से जंतकल एंटरप्राइ़ज द्वारा बेचे जाने वाले अयस्क के संबंध में आज दो घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उनसे जंतकल खनन के बारे में सवाल पूछे गए और किसी अन्य विषय पर नहीं। उन्होंने कहा, मैंने जांच दल से कहा है कि यदि अगली बार उन्हें बुलाएं तो नोटिस दें। मुझे गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है और मैंने उनके सभी सवालों का जवाब दिया है। एसआईटी द्वारा दायर शिकायत के सिलसिले में शहर की सिविल कोर्ट ने बुधवार को कुमारस्वामी को अंतरिम जमानत दी थी। उन पर आरोप था कि कुमारस्वामी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में संबंधित अधिकारी गंगाराम बादेरिया से जंतकल एंटरप्राइजेज को लौह अयस्क को हटाने की अनुमति देने के लिए दबाव डाला था। एसआईटी टीम ने पहले ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं वर्तमान राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव गंगाराम बादेरिया को गिरफ्तार कर लिया है, जो वर्ष २००७ में खनन विभाग के निदेशक थे। उनको १० लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में कथित तौर पर लौह अयस्क को उठाने की इजाजत देने के लिए गिरफ्तार किया गया है। कथित रूप से उन्होंने पूछताछ के दौरान कहा था कि उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अनुमति देने के लिए दबाव बनाया गया था।कर्नाटक के तत्कालीन लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन संतोष हेग़डे द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से एसआईटी का गठन किया था, जो अवैध लौह अयस्क खनन में जांच कर रही है और राज्य में अवैध खनन ब़डे पैमाने पर हुआ था। अवैध लौह अयस्क खनन के इस मामले में कुमारस्वामी के अतिरिक्त पूर्व मुख्यमंत्री धरम सिंह का नाम भी सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ जांच का आदेश दे रखा है।
जंतकल खनन : कुमारस्वामी से विशेष जांच दल ने दो घंटे तक की पूछताछ
जंतकल खनन : कुमारस्वामी से विशेष जांच दल ने दो घंटे तक की पूछताछ