बेंगलूरु। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को शहर के राजराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लंकेश की हत्या गोली मारकर की गई है और शुरुआती जानकारी के अनुसार लंकेश को सात गोलियां मारी गई हैं। हत्या में कौन से लोग शामिल थे इसकी जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि रात करीब आठ बजे लंकेश की हत्या की गई। लंकेश के घर से चार खोखे बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि लंकेश की हत्या में तीन लोग शमिल था। साहित्य जगत को लंकेश की हत्या से बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि गौरी लंकेश, साप्ताहिक लंकेश पत्रिके की संपादक थीं और अनेक विवादित मुद्दों को उठाती रही थीं। कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। राज्य में पत्रकारों की हत्या सरकार के लिए चुनौती है और ऐसे अपराधों में शामिल रहने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या
पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या