धूमधाम पूर्वक होगा मैसूरु दहशरा महोत्सव : सिद्दरामैया

धूमधाम पूर्वक होगा मैसूरु दहशरा महोत्सव : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कहा कि राज्य मंे मानसून की अनिश्चितताओं के बीच इस वर्ष सितम्बर में होने वाला विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। दशहरा आयोजन को लेकर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि हालांकि इस वर्ष भी राज्य के लिए शुरुआती मानसून कमजोर रहा है लेकिन हम उम्मीद करते हैं किसानों को पर्याप्त बारिश मिलेगी और जनजीवन सामान्य रहेगा, हमारी सरकार हर प्रकार से उनके साथ ख़डी है। सिद्दरामैया ने कहा कि हम लगातार सूखे से जूझ रहे हैं और शुरुआती मानसून के कमजोर रहने के बावजूद इस वर्ष अच्छी बारिश की उम्मीद है। इसलिए राज्य का प्रमुख उत्सव दशहरा पूरे उत्साह के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया जाएगा और राज्य के नागरिक इसका भरपूर आनंद लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य सरकार ने दशहरा महोत्सव के लिए मात्र १३ करो़ड रुपए जारी किए थे लेकिन इस वर्ष हम १५ करो़ड रुपए खर्च करेंगे। इस प्रकार न तो यह एक भव्य समारोह होगा और ना ही इसे साधारण तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दशहरा महोत्सव २१ से ३० सितम्बर के बीच धूमधाम पूर्वक मनाया जाएगा और ३० सितम्बर को प्रसिद्ध जम्बो सवारी का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता एवं व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियां गठित की जाएंगी। मैसूरु जिला प्रभारी मंत्री एचसी महादेवप्पा दशहरा महोत्सव समिति के प्रमुख होंगे जबकि पब्लिसिटी कमेटी के प्रमुख प्रियंक खरगे होंगे। एक सवाल पर सिद्दरामैया ने कहा कि इस वर्ष दशहरा महोत्व का उद्घाटन कौन करेंगे उनके नाम का निर्णय बाद में होगा।

21 से 30 सितम्बर के बीच मनाया जाएगा महोत्सव

About The Author: Dakshin Bharat