मैसूरु। भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व कानून मंत्री सुरेश कुमार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कर्नाटक पुलिस बल को हतोत्साहित कर रही है। बुधवार को मैसूरु में संवाददाता सम्मेलन के दौरान सुरेश कुमार ने राज्य सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि सिद्दरामैयानीत कांग्रेस सरकार गृहमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त पूर्व पुलिस अधिकारी कैंपैया के माध्यम से राज्य पुलिस का मनोबल तो़ड रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा समय में गृहमंत्री को सलाहार की जरुरत नहीं है लेकिन उसके बाद भी राज्य सरकार ने इस पद को बरकरार रखा है जो मूल मकसद के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक कारणों से है। सुरेश कुमार ने कहा कि कैंपैया मात्र एक सलाहकार हैं और उन्हें सख्ती पूर्वक अपनी सीमा में रहकर काम करना चाहिए। कैंपैया को उच्चस्तरीय बैठकें बुलाकर राज्य पुलिस की कार्यपद्धति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। सुरेश कुमार ने कहा कि कैंपैया के निरंतर हस्तक्षेप ने राज्य पुलिस को हतोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में विशेष ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि इस समय राज्य की कानून व्यवस्था बेहद दोयम स्तर पर पहुंच चुकी है। दक्षिण कन्ऩड जिले में मौजूदा तनाव की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए सुरेश कुमार ने मांग की कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को तत्काल एक शांति बैठक बुलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट रूप से कहता हूं कि दक्षिण कन्ऩड जिला प्रभारी मंत्री रामनाथ रई एंड कंपनी वहां जो राजनीतिक खेल खेल रहे हैं उस पर रोक लगाई जाए। सुरेश कुमार ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता शरत मडिवाल की हत्या एवं उसके बाद जिले में उत्पन्न हिंसा की घटनाओं के कारण बढी अशांति को शांत करने के प्रयास का भाजपा समर्थन करती है। राज्य सरकार और सिद्दरामैया के बयानों पर चुटकी लेते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि दक्षिण कन्ऩड जिले में बढे सांप्रदायिक तनाव में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है लेकिन कांग्रेस की ओर से ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा पर कुछ भी आरोप लगाया जा सकता है जैसे इस वर्ष भी अब तक राज्य में मानसून असफल है और संभव है कांग्रेस इसके लिए भी भाजपा को दोषी ठहरा दे।
पुलिस को हतोत्साहित कर रही है सरकार : भाजपा
पुलिस को हतोत्साहित कर रही है सरकार : भाजपा