मंत्रिमंडल में नहीं होगा बड़ा बदलाव : सिद्दरामैया

मंत्रिमंडल में नहीं होगा बड़ा बदलाव : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को उन संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया कि वे अपने मंत्रिमंडल कोई ब़डा बदलाव करने जा रहे हैं। हालांकि सिद्दरामैया ने कहा कि मंत्रिमंडल में मौजूद तीन रिक्तियों को जल्द ही भरा जाएगा न कि कोई ब़डी सर्जरी होगी। उन्होंने कहा कि न तो मेजर और ना ही माइनर किसी प्रकार की सर्जरी नहीं होगी बल्कि सिर्फ रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। गौरतलब है कि सिद्दरामैया ने हाल ही में कहा था कि मंत्रिमंडल की रिक्तियों को भरने के लिए वे जल्द ही पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे।दरअसल तत्कालीन गृह मंत्री डॉ जी. परमेश्वर को पूर्णकालिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने से मंत्रिमंडल में एक रिक्ति हुई है। इसके अतिरिक्त कथित सेक्स सीडी स्केंडल में नाम आने के बाद आबकारी मंत्री एचआई मेटी को मंत्री पद छो़डना प़डा था जबकि सहकारिता मंत्री महादेव प्रसाद की आकस्मिक मौत हो गई थी इस प्रकार मंत्रिमंडल में तीन रिक्तियां हैं जिन पर कई नेताओं की नजर है। माना जा रहा है कि सिद्दरामैया मंत्रिमंडल का यह आखिरी बदलाव होगा क्योंकि अगले वर्ष के आरंभिक दौर में ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

About The Author: Dakshin Bharat