बेंगलूरु। केन्द्रीय वित्त, रक्षा एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को यहां एचएएल एयरपोर्ट पर एचएएल उत्पादों का फ्लाइंग प्रदर्शन देखा। यहां से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एचएएल के फिक्स्ड विंग सेग्मेंट में लाइट कम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए), हिन्दुस्तान टर्बो ट्रेनर (एचटीटी) एवं हवकी ने प्रदर्शन में भाग लिया। एचएएल के रोटरी विंग सेग्मेंट में एचएएल द्वारा निर्मित हेलिकॉप्टर प्रोटोटाइप्स जिसका नेतृत्व एलयूएच (पीटी२) और एलसीएच (खख और खत) ने किया और सेवारत चीतल, एएलएच एके खखख (ध्रुव) और एएलएच एमके खत (रुद्र) ने एचएएल के फार्मेशन प्रदर्शन में भाग लिया। जेटली ने एचएएल फेसिलिटीज लाइट कम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए तेजस डिविजन) और एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) फ्लाइट हैंगर (हेलीकॉप्टर डिविजन) का भी अवलोकन किया।
रक्षा मंत्री ने एचएएल में किया फ्लाइंग प्रदर्शन का अवलोकन
रक्षा मंत्री ने एचएएल में किया फ्लाइंग प्रदर्शन का अवलोकन