रेल राज्य मंत्री ने किया विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन

रेल राज्य मंत्री ने किया विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन

हुब्बल्ली। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गुरुवार को अपने हुब्बल्ली प्रवास के दौरान शहर में स्थित रेल सौधा परिसर में वर्षा जल संग्रहण हेतु बनाए गए टैंक का उद्घााटन किया। मनोज सिन्हा ने नवनिर्मित पानी टैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान सिन्हा ने दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी विभिन्न परियोजनाओं के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके इस पर हम सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने विभिन्न महत्त्वपूर्ण डबलिंग कार्यांे की भी जानकारी दी तथा सभी वर्ष २०२० तक मानवरहित लेवल क्रॉसिंग को हटाने की बात कहीं। इस मौके पर सिन्हा ने रेल सौधा में सुरक्षित वाई-फाई का भी शुभारंभ किया। रेल सौधा परिसर में उनके आगमन पर रेलवे पुलिस द्वारा गार्ड ऑ़फ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता, मंडल प्रबंधक अरुणकुमार जैन, दपरे के सलाहकार समिति सदस्य महेंद्र सिंघी, हुब्बल्ली-धारवा़ड नगर पालिका की उपमहापौर लक्ष्मी बिजवा़ड सहित अनेक जन उपस्तिथ थे। मनोज सिन्हा से गुरुवार को ही न्यू कॉटन मार्केट स्थित सांस्कृतिक भवन में हानगल कुमारस्वामी पर स्मारक डाक-टिकट का विमोचन भी किया।

About The Author: Dakshin Bharat