अब बेंगलूरु हवाईअड्डे में तैनात की गईं महिला फायर फाइटर्स

अब बेंगलूरु हवाईअड्डे में तैनात की गईं महिला फायर फाइटर्स

woman fire fighters

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) का संचालन करने वाली कंपनी बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) ने अपने एयरक्राफ्ट रेस्क्यू और अग्निशमन (एआरएफएफ) स्क्वॉड में 19 फरवरी को 14 महिला फायरुाइटर्स को नियुक्त किया है।

इसके साथ ही यह हवाईअड्डा देश का पहला ऐसा हवाईअड्डा बन गया है, जहां महिला एयरक्राफ्ट रेस्क्यू और फायरफाइटर्स कार्यरत हैं। वहीं, यह एशिया का ऐसा सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी बन गया है, जहां अग्निशमन विभाग में इतनी बड़ी तादाद में महिला कर्मचारी तैनात हैं।

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीआईएएल की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इन महिला अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मचारियों को पूरे कर्नाटक के अलग-अलग जिलों से नियुक्त किया गया है। इन्हें फिलहाल बीएलआर हवाईअड्डे पर कार्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसके बाद इन्हें इस क्षेत्र का विशद चार महीने का प्रशिक्षण देने के लिए 11 मार्च को कोलकाता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat