बेंगलूरु। यहां एक स्कूल में घुसकर हमलावरों ने प्रधानाचार्य की हत्या कर दी। इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, प्रधानाचार्य पर उस वक्त हमला हुआ जब वे कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। अचानक कुछ लोग स्कूल में दाखिल हुए और उन्होंने प्रधानाचार्य की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद वे फरार हो गए।
अपनी आंखों के सामने प्रधानार्चा की हत्या होते देख बच्चे सहम गए। प्रधानाचार्य का नाम रंगनाथ बताया गया है जो करीब 60 साल के थे। वे अग्रहारा दसरहल्ली उपनगर में हवानुर पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। रंगनाथ आम दिनों की तरह ही 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे। उस समय कक्षा में 20 विद्यार्थी मौजूद थे।
अचानक कुछ लोगों का गिरोह कक्षा में आ गया जिसके पास धारदार हथियार थे। उन्होंने प्रधानाचार्य पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वे तुरंत वहां से निकले और कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, हमलावर इस कार से ही यहां आए थे।
तब तक प्रधानाचार्य की हत्या की खबर चारों ओर फैल गई थी। कक्षा का फर्श खून से रंग गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने महालक्ष्मी इलाके से एक आरोपी को पकड़ लिया है। बताया गया है कि उसने पुलिस पर हमला किया था, लेकिन पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट लगी। इससे वह भाग नहीं पाया। इस हत्याकांड की वजह एक भूमि से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़िए:
– चार माह की बेटी को बचाने के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी, ओलों की बौछार से हुआ ऐसा हाल
– भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने किया इस गाने पर डांडिया, इंटरनेट पर मचा रहा धूम
– एसबीआई: नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करवाएं मोबाइल नंबर, अन्यथा बंद होगी सुविधा
– बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस ने मुंह से निकाली ‘ठांय-ठांय’ की आवाज, वायरल हुआ वीडियो