बेंगलूरु में प्लास्टिक बैग इस्तेमाल किया तो खैर नहीं, पकड़े जाने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

बेंगलूरु में प्लास्टिक बैग इस्तेमाल किया तो खैर नहीं, पकड़े जाने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

Ban on Plastic Carry Bags

बेंगलूरु। प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग पर्यावरण के लिए गंभीर संकट बन चुका है। बेंगलूरु प्लास्टिक से पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत लोगों को जुर्माना देना होगा। अधिक संभावना इस बात की होगी कि अगर आप प्लास्टिक बैग लेकर शहर में जाएंगे तो 500 रुपए का जुर्माना चुकाकर आएंगे। बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिका ने इस दिशा में कदम उठा चुकी है। अब इसके हैल्थ इंस्पेक्टर शहर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तरह खड़े होंगे। जो लोग नियम का उल्लंघन करेंगे, उनसे जुर्माना लिया जाएगा। उनकी पहचान और जुर्माना वसूलने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

अधिकारी कहते हैं कि इसके लिए एक खास मशीन का इस्तेमाल होगा, जिसमें प्लास्टिक बैग के साथ पकड़े गए व्यक्ति का नाम, तस्वीर, स्थान आदि का पूरा विवरण दर्ज होगा। इसके अलावा यह तुरंत रसीद काट देगी और संबंधित व्यक्ति को जुर्माना भरना होगा। अब तक ऐसे कार्यों के लिए परंपरागत रसीदें काम में ली जाती थीं। मशीनों का उपयोग आंकड़ों का हिसाब रखने में काफी आसान होगा।

यह मशीन​ दिखने में तो लगभग वैसी ही होगी जैसी बसों मे टिकट काटने के काम में ली जाती है, पर इसमें अतिरिक्त फीचर्स भी होंगे। इसमें कैमरा मौजूद होगा जिससे व्यक्ति की फोटो खींची जा सकेगी। इसके अलावा जीपीएस होगा। यह मशीन इस तरह तैयार की गई है कि अगर प्रभावी ढंग से इसका इस्तेमाल किया गया तो आने वाले कुछ ही महीनों में पर्यावरण के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकती है।

इससे उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो प्लास्टिक बेचते हैं। मशीन से ऐसे विक्रेताओं और उनकी दुकानों की तस्वीर लेकर पूरा रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। मशीन में ऐसे पर्याप्त विकल्प दिए गए हैं जिससे अगली बार प्लास्टिक बेचते पाए जाने पर यह नियमानुसार जुर्माने की राशि बता देगी। इसके लिए एक संयुक्त पोर्टल का उपयोग किया जाएगा, ताकि संपूर्ण कार्यवाही का लेखाजोखा रखने में आसानी हो। जुर्माना चुकाने में भी आधुनिक तकनीक का ध्यान रखा गया है। इसके लिए कैश के अलावा कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा।

ये भी पढ़िए:
– गलत नीतियों से बर्बाद हुआ यह अमीर देश, यहां वकील भी कर रहे दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा
– रेहम ने फिर खोले इमरान के राज़, बोलीं- ‘फौज को चाहिए जूते पॉलिश वाला, इमरान सबसे बेहतर’
– जापान से सीखें राष्ट्रभाषा का सम्मान, बुलेट ट्रेन लेने के लिए भारतीयों को सीखनी पड़ी जापानी

About The Author: Dakshin Bharat