बेंगलूरु: कांग्रेस विधायक के आवास के सामने धमाका, एक शख्स की मौत

बेंगलूरु: कांग्रेस विधायक के आवास के सामने धमाका, एक शख्स की मौत

धमाके के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस विधायक मुनिरत्ना के आवास के सामने धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने के समाचार हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, मुनिरत्ना का निवास बेंगलूरु के व्यालिक्वल में 11वीं बी क्रॉस के पास स्थित है। धमाका उनके घर के सामने कार पार्किंग में हुआ।

हताहत शख्स की पहचान वेंकटेश के रूप में हुई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वह धोबी का कार्य करता था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। ये पंक्तियां लिखे जाने तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया।

बता दें कि मुनिरत्ना कर्नाटक की राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनके आवास के बाहर रविवार सुबह करीब 9.15 बजे यह घटना हुई। घटनास्थल पर मौजूद शहर के पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने कहा कि आसपास के रास्तों को बंद किया गया है। मौके पर एफएसएल टीम के अधिकारी भी पहुंचे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat