.. तो अंक ज्योतिष के आधार पर येड्डीयुरप्पा ने बदली नाम की स्पेलिंग!

.. तो अंक ज्योतिष के आधार पर येड्डीयुरप्पा ने बदली नाम की स्पेलिंग!

जनता का अभिवादन करते कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येड्डीयुरप्पा।

बेंगलूरु/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीएस येड्डीयुरप्पा ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग फिर से बदल कर पहले जैसी ही कर ली है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर अंक ज्योतिष से प्रभावित होकर यह बदलाव किया है।

सरकार बनाने का दावा करने के लिए राज्यपाल वजुभाई वाला को शुक्रवार को लिखे उनके पत्र में और बाद में भाजपा नेता को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के लिए शपथग्रहण समारोह के लिए भेजे गए आधिकारिक आमंत्रण में यह बदलाव सार्वजनिक हुआ।

ऐसी खबरें हैं कि शुक्रवार शाम चौथी बार मुख्यमंत्री बने भाजपा के दिग्गज नेता ने अंक ज्योतिष के आधार पर यह बदलाव किया है।

उन्होंने अपने नाम के अक्षरों में पहली बार बदलाव तब किया था जब उन्हें 2007 में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने इसे बदल कर Yediyurappa की बजाए Yeddyurappa कर लिया था जिसे इस बार बदल कर उन्होंने फिर पहले जैसा ही कर लिया है।

इस बीच पार्टी की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने में विफल रहने के बाद कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार मंगलवार को गिर गई थी।

About The Author: Dakshin Bharat