येड्डीयुरप्पा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, आज शाम लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

येड्डीयुरप्पा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, आज शाम लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां हो रही हैं। राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येड्डीयुरप्पा शपथ लेंगे। उन्होंने शुक्रवार सुबह राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। वे शुक्रवार को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। येड्डीयुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद येड्डीयुरप्पा ने कहा, ‘मैंने राज्यपाल से अभी मुलाकात की है। आज शाम 6 बजे मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा।’ राज भवन की ओर से एक प्रेसनोट जारी कर कहा गया है कि बीएस येड्डीयुरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की। उनका शपथग्रहण समारोह शाम 6 बजे राज भवन में होगा।

वहीं, कानून के जानकारों की मानें तो नई सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी तब आएगी जब उसे बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया का सामना करना होगा। चूंकि विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने गुरुवार को ही तीन बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। इसी प्रकार 14 बागी विधायकों का इस्तीफा बाकी है। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर होगी कि भाजपा किस प्रकार बहुमत का आंकड़ा हासिल करेगी।

About The Author: Dakshin Bharat