विधानसभा में बोले कुमारस्वामी- खुशी से पद छोड़ने को तैयार हूं

विधानसभा में बोले कुमारस्वामी- खुशी से पद छोड़ने को तैयार हूं

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि वे खुशी से अपने पद का ‘बलिदान’ करने को तैयार हैं। विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने ऐसा कहा।

चार दिनों तक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कुमारस्वामी ने कहा, मैं खुशी से इस पद का बलिदान करने को तैयार हूं।

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि विश्वास मत की कार्यवाही को लंबा खींचने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा, मैं विधानसभाध्यक्ष और राज्य की जनता से माफी मांगता हूं।

कुमारस्वामी ने कहा, यह भी चर्चा चल रही है कि मैंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया और कुर्सी पर क्यों बना हुआ हूं।

उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव का परिणाम (2018 में) आया था, वे राजनीति छोड़ने की सोच रहे थे। कुमारस्वामी ने कहा, मैं राजनीति में अचानक और अप्रत्याशित तौर पर आया था।

धारा 144 लागू
बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि शहर में मंगलवार और बुधवार को धारा 144 लागू रहेगी। सभी पब, शराब की दुकानें 25 जुलाई तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat