बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि वे विश्वासमत कराना चाहते हैं और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार से इसके लिए समय तय करने को कहा है।
संकटग्रस्त जद (एस) नेता ने यह भी कहा कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं और वे सत्ता से चिपके रहने वाले व्यक्ति नहीं हैं।
कर्नाटक में मौजूदा राजनीतिक हलहल के बीच विधानसभा की बैठक में कुमारस्वामी ने सदन में विश्वासमत कराने का अनुरोध किया। कर्नाटक में उपजे राजनीतिक गतिरोध ने उनकी सरकार की स्थिति डांवाडोल कर दी है।
कांग्रेस के 13 विधायकों समेत 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। उन दो निर्दलीय विधायकों ने भी 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है, जिन्हें हाल में मंत्री बनाया गया था।।