कर्नाटक की राजनीति में भूचाल, कांग्रेस-जद (एस) के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक की राजनीति में भूचाल, कांग्रेस-जद (एस) के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

सिद्दरामैया एवं एचडी कुमारस्वामी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (एस) के गठबंधन वाली सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सरकार में शामिल 11 विधायकों (कांग्रेस के 8 और जद (एस) के 3) ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, इन 11 बागी विधायकों ने बाद में राजभवन का रुख किया और राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की।

कर्नाटक सरकार के सामने यह स्थिति ऐसे समय में सामने आई है जब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका गए हुए हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ब्रिटेन में हैं। जानकारी के अनुसार, वे ​रविवार को स्वदेश लौटेंगे। दूसरी ओर, भाजपा नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि यदि सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की ओर से आमंत्रण मिला तो पार्टी इसके लिए तैयार है और येड्डियुरप्पा मुख्यमंत्री होंगे।

शनिवार को कर्नाटक की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब गठबंधन सरकार में शामिल 11 विधायक विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा देने चले गए। जब विधानसभा अध्यक्ष अपने कार्यालय में नहीं मिले तो बागी विधायकों ने उनके सचिव को इस्तीफा सौंप दिया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्‍तीफा देने वाले कांग्रेस के तीन विधायकों एसटी सोमशेखर, बैराठी बसवराज और मुनिरत्न ने कहा है कि वे चाहते हैं कि सिद्दरामैया राज्य के मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि यदि सिद्दरामैया को सरकार की कमान सौंपी जाती है तो वे इस्तीफा वापस ले लेंगे।

इस घटनाक्रम के बारे में विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि वे घर चले गए थे। उन्होंने अपने कार्यालय से कहा कि विधायकों का इस्तीफा ​ले लिया जाए। चूंकि कल यानी रविवार को अवकाश है। ऐसे में सोमवार को ही इस मामले को देखूंगा।

About The Author: Dakshin Bharat