बेंगलूरु: ‘सड़क पर चंद्रमा जैसे गड्ढों’ का वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन

बेंगलूरु: ‘सड़क पर चंद्रमा जैसे गड्ढों’ का वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन

वीडियो से लिया गया एक चित्र

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अंतरिक्ष यात्री जैसी पोशाक पहनकर सड़कों की खराब हालत दिखाते हुए कलाकार बादल नान्जुंडास्वामी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अब यहां सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि नान्जुंडास्वामी का यह वीडियो ट्विटर पर खूब चर्चा में रहा, जिसके बाद प्रशासन की आंखें खुलीं।

चौतरफा किरकिरी होते देख प्रशासन ने सड़कों की सुध ली, जिसके लिए यूजर्स नान्जुंडास्वामी के अनूठे तरीके की सराहना कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद दूसरे शहरों में भी लोगों ने कहा कि वे खराब सड़कों की हालत का मुद्दा उठाने के लिए यही तरीका अपनाने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बेंगलूरु में सड़कों पर गड्ढों की वजह से कई लोग चोटिल हो चुके हैं। इसके ​अलावा कुछ लोगों को जान गंवानी पड़ी है, लेकिन प्रशासन का रवैया उदासीन बना रहा। इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए कलाकार नान्जुंडास्वामी ने अंतरिक्ष या​त्री जैसी पोशाक पहनी और हारोहल्ली की सड़क पर गड्ढों के बीच इस अंदाज में चलते दिखे, जैसे कि वे चंद्रमा पर चहलकदमी कर रहे हैं।

शुरुआत में वीडियो देखने पर यही आभास होता है कि कोई अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर खुद को गड्ढों से बचाते हुए भ्रमण कर रहा है, लेकिन जब उसके करीब से वाहन गुजरते हैं तो पता चलता है कि यह बेंगलूरु की एक सड़क है जिसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और यहां सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया गया। नान्जुंडास्वामी ने एक और वीडियो पोस्ट कर बताया है कि यहां कार्य प्रगति पर है। उन्होंने इसके लिए बीबीएमपी और मेयर सहित संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद कहा है। उनके ट्विटर अकाउंट पर बड़ी तादाद में कमेंट कर यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat