भारतीय सेना के शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, आंखें हुईं नम

भारतीय सेना के शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, आंखें हुईं नम

Army team paid last respect and honor during the funeral of Soldier Rahul Sulagekar who died in Pakistan firing at Kashmir at Ucchagav near Belagavi on Saturday.

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के मेंढर सब-डिविजन स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान राहुल भैरू सुलागेकर का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके गृह गांव पहुंच गया। शहीद राहुल के परिवार में सिर्फ उनकी मां हैं। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पुश्तैनी गांव ऊंचागांव लाया गया। पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गईं। जम्मू के डिफेंस पीआरओ ने शुक्रवार को बताया था कि मेंढर सब-डिविजन के केजी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर की गई फायरिंग में आर्मी का एक जवान शहीद हो गया।
प्रवक्ता ने कहा, ’राहुल बहादुर, उत्साही और निष्ठावान सैनिक थे। राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यपरायणता का ऋणी रहेगा।’ रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (बीएटी) के सदस्य थे, जो नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सेना की चौकी पर हमला करने आए थे।

About The Author: Dakshin Bharat