देवेगौड़ा ने समर्थन देने को लेकर नहीं किया कोई फोन : येडियुरप्पा

देवेगौड़ा ने समर्थन देने को लेकर नहीं किया कोई फोन : येडियुरप्पा

बेंगलूरु में बुधवार को विधानसभा में सातवें आर्थिक जनगणना के डाटा एवं मोबाइल एप्प को लांच करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येड्डीयुरप्पा। इस मौके पर मुख्य सचिव टीएम विजय भाष्कर भी उपस्थित थे।

बेंगलूरु/भाषा । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने बुधवार को साफ किया कि उनकी जनता दल (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा से फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई है। येडियुरप्पा का यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने समर्थन का आश्वासन देने के लिए उन्हें हाल में फोन किया था। येडियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, इसमें कोई सचाई नहीं है। प्रधानमंत्री रह चुके देवेगौड़ा के पास सही और गलत का अंतर करने की क्षमता है। मैंने उनके नाम का कहीं जिक्र नहीं किया है, कभी ऐसा करुंगा भी नहीं। फोन पर बातचीत को लेकर कुछ मीडिया हलकों में आई खबरों के बाद देवेगौड़ा ने कल शाम एक बयान जारी कर इसे खारिज किया और इसे सचाई से दूर करार दिया।
हालांकि, भाजपा को लेकर जद (एस) के रुख में आई नरमी और कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव नहीं चाह रहे देवेगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि येडियुरप्पा नेतृत्व वाली सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे क्योंकि इससे उन्हें (देवेगौड़ा) अपनी पार्टी को मजबूत करने का वक्त मिलेगा। देवेगौड़ा के बेटे एवं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी हाल में कहा था कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश नहीं करेगी, जैसा कि अमित शाह नेतृत्व वाली पार्टी ने उनकी गठबंधन की सरकार के साथ किया। कुमारस्वामी ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि मध्यावधि चुनाव होंगे।
मुख्यमंत्री के यादगीर के हालिया दौरे के वक्त विरोध करने वाले जद (एस) कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की घटना का हवाला देते हुए, येडियुरप्पा के आवास के सामने देवेगौड़ा के विरोध प्रदर्शन की धमकी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है और वह इस मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री को मना लेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat