ट्रेन में मिली सोने की चेन, लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

ट्रेन में मिली सोने की चेन, लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

हुब्बल्ली/दक्षिण भारत। इस संसार में ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाते हैं। ऐसी ही एक घटना दक्षिण पश्‍चिम रेलवे विभाग में संचालित ट्रेन नम्बर 16589 रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस में रविवार को घटी। दक्षिण पश्‍चिम रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल सचिव केवी राघवेन्द्र को रविवार को हुब्बल्ली स्टेशन पर खड़ी रानी चेन्नम्मा ट्रेन के वॉसबेसिन पर एक लावारिस पड़ी सोने की चेन मिली। ईमानदारी का परिचय देते हुए राघवेन्द्र ने इस बात की जानकारी स्टेशन पर वाणिज्यिक नियंत्रक को दी तथा लावारिस स्वर्ण चेन नियंत्रक को सौंपी। उन्होंने मुख्यालय सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र को भी सूचित किया। नियंत्रक ने बताया कि उचित पहचान और सबूत के साथ चेन का मालिक उनसे यह चेन प्राप्त कर सकता है।
सोने की चेन की मालकिन यात्री अनुघा अच्युत लिम्हे ने जानकारी मिलने पर सबूत के साथ मुख्यालय कंट्रोल में सम्पर्क किया। चेन व मालिक के विवरण की पुष्टि करने के बाद केवी राघवेन्द्र की उपस्थिति में रेल महाप्रबंधक अजयकुमार सिंह ने अनुघा को उनकी खोई हुई सोने की चेन सौंपी। यात्री एसएम अनुघा ने महाप्रबंधक व रेल कर्मचारी केवी राघवेन्द्र को धन्यवाद देते हुए राघवेन्द्र की ईमानदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि राघवेन्द्र की ईमानदारी देखकर उन्हें विश्‍वास हो गया कि इस मतलबी दुनिया में आज भी राघवेन्द्र जैसे ईमानदार लोग रहते हैं। हम सभी को केवी राघवेन्द्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat