बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पुलिस ने 60 वर्षीय एक शख्स एन. वजीर खान को मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिखने में बेहद साधारण वजीर खान सिटी बस में सवार होकर ड्रग्स का धंधा करता था। हैरान करने वाली बात है कि वजीर खान की ड्रग्स बेचने में अपनी पत्नी से ही होड़ लगी थी, जो खुद कई बार जेल जा चुकी है। वजीर की पत्नी उससे इस धंधे में काफी आगे निकल चुकी थी और इस वजह से दोनों के बीच अनबन रहती थी। दोनों ने अपने अलग-अलग रास्ते चुन लिए थे और अलग-अलग ही ड्रग्स बेचने का काम करते थे। पुलिस ने वजीर के पास से तीन किलो गांजा, 1000 रुपए कैश और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
वजीर के खिलाफ जारी जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ’वजीर खान शहर के चिंतामणि इलाके से गांजा लेता था और सिटी बस में सवार होकर उसे शहर के अलग-अलग कोनों में स्थित अपने ग्राहकों को पहुंचाता था। दिन में बिक्री खत्म कर वह अपने घर लौट जाता।’ बताया जा रहा है कि वह पिछले पांच सालों से इस धंधे में सक्रिय था और पहली दफा गिरफ्तार हुआ है। वजीर खान की पत्नी भी ड्रग्स के धंधे में शामिल है। उसने अपने पति से ही इस धंधे को सीखा। वह अपने पति और ग्राहकों के बीच मध्यस्थ का काम करती थी। जब सामान तैयार होता था तो वह अपने ग्राहकों को बुला लेती थी। अधिकारी ने बताया, ’धीरे-धीरे उसने अपना धंधा शुरू कर दिया। वजीर को इसकी जानकारी भी नहीं थी। जब उसे पहली बार गिरफ्तार किया गया, तब वजीर को इसके बारे में पता चला। दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हुईं और उनकी राहें जुदा हो गईं्।’ उन्होंने बताया कि वजीर की पत्नी के बारे में अभी नहीं पता चल पाया है कि वह कहां है।