बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने 10 नए मंत्रियों को शामिल करने के साथ ही छह माह पुराने अपने मंत्रिमंडल का बृहस्पतिवार को विस्तार किया। मंत्रियों ने राज भवन में सादे समारोह में शपथ ली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
https://platform.twitter.com/widgets.js
जिन 10 नये मंत्रियों को शामिल किया गया है, वे हैं: एसटी सोमशेखर (यशवंतपुर निर्वाचन क्षेत्र), रमेश जारकीहोली (गोकक), आनंद सिंह (विजयनगर), के सुधाकर (चिकबल्लापुर), बी बासवराज (केआर पुरम), ए. शिवराज हेब्बार (येल्लापुर), बीसी पाटिल (हिरेकेरुर), के गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट), केसी नारायण गौड़ा (केआर पेट) और श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (कगवाड़)।