बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने उपचुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना में 15 विधानसभा सीटों में से 12 पर शुरुआती बढ़त बना ली है। ताजा स्थिति के अनुसार, भाजपा-12, कांग्रेस-2 और निर्दलीय-1 पर आगे हैं। अब तक 13 राउंड की मतगणना हो चुकी है। उपचुनाव के लिए मतगणना सोमवार सुबह आरंभ हुई। मतदान पांच दिसंबर को हुआ था।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े
ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए हो रहे हैं। इन विधायकों में कांग्रेस और जद (एस) के बागी नेता शामिल थे। इन विधायकों की बगावत के चलते जुलाई में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जद (एस) सरकार गिर गई थी और भाजपा के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
भाजपा को राज्य की सत्ता में बने रहने के लिए 225 सदस्यीय विधानसभा (अध्यक्ष सहित) में 15 सीटों (जिन पर उपचुनाव हो रहे हैं) में कम से कम छह सीटें जीतने की जरूरत है।
विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद विधानसभा में इस समय 208 सदस्य हैं जिनमें भाजपा के पास 105 (एक निर्दलीय सहित), कांग्रेस के 66 और जद (एस) के 34 विधायक हैं। बसपा का भी एक विधायक है। इसके अलावा एक मनोनीत विधायक और विधानसभा अध्यक्ष हैं।