विशाखापत्तनम गैस रिसाव: येडियुरप्पा ने कहा- एहतियाती उपाय करें कर्नाटक के उद्योग

विशाखापत्तनम गैस रिसाव: येडियुरप्पा ने कहा- एहतियाती उपाय करें कर्नाटक के उद्योग

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने लॉकडाउन के बाद फिर से खुल रहे राज्य के उद्योग के प्रबंधकों से बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में गैस रिसाव की घटना को देखते हुए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के बाद संचालन शुरू किया जाए।

घटना पर दुख प्रकट करते हुए येडियुरप्पा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी दुर्घटना कहीं नहीं होनी चाहिए। विशाखापत्तनम में बृहस्पतिवार की सुबह स्टाइरीन गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोगों की तबीयत खराब हो गई।

येडियुरप्पा ने अपने ट्वीट में कहा कि कर्नाटक में दो महीने बाद खुल रहे उद्योगों के प्रबंधकों को विशाखापत्तनम में हुई दुर्घटना से सबक लेकर सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं अपील करता हूं कि सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के बाद ही उत्पादन शुरू करना चाहिए।’

राज्य सरकार ने हाल ही में ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील देकर औद्योगिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी थी।

एक अन्य ट्वीट में येडियुरप्पा ने कहा, ‘विशाखापत्तनम की घटना पर बहुत दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना और प्रार्थना है।’ अधिकारियों के अनुसार गैस रिसाव के कारण संयंत्र के आसपास पांच किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित गांव प्रभावित हुए।

About The Author: Dakshin Bharat